गुरदासपुर : शिवसेना विद्यालय में किया ॐ नम: शिवाय के जाप

0
548
Gurdaspur Shivsena
Gurdaspur Shivsena

गगन बावा, गुरदासपुर :
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर शिवसेना विद्यालय गुरदासपुर के विद्यार्थियों ने शिवसेना कार्यालय में ॐ नम: शिवाय का जाप किया। इस मौके पर राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी, संचालिका राजवंत कौर, शहरी प्रधान रमन शर्मा और सुरक्षाकर्मी विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर हरविंदर सोनी ने कहा कि शिवसेना विद्यालय के स्टूडेंट्स (झुग्गी-झोंपडी में रहने वाले) स्कूलों में दाखिला लेकर भी पढ़ने नही जाते थे, लेकिन जब संचालिका राजवंत कौर ने बाला साहेब ठाकरे से प्रेरणा लेकर इनको पढ़ाने का निर्णय लिया तो पिछले दो साल से ये बच्चे लगातार पढ़ने आ रहे हैं। इसलिए आज सभी विद्यार्थियों ने बाला साहेब ठाकरे को गुरु मानकर उनकी याद में ॐ नम: शिवाय का पाठ श्रद्धा से किया तथा प्रण किया कि वे हमेशा बाला साहेब ठाकरे की दी हुई शिक्षाओं का अनुसरण करते रहेंगे। इस मौके पर प्रसाद की व्यवस्था सुरक्षाकर्मियों ने की।