गुरदासपुर: शिवसेना 27 को धारीवाल में मनाएगी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जन्मदिन

0
450
Shiv Sena will celebrate Chief Minister Uddhav Thackeray's birthday
Shiv Sena will celebrate Chief Minister Uddhav Thackeray's birthday

गगन बावा, गुरदासपुर:
शिवसेना की एक अहम बैठक पार्टी के युवा इंचार्ज पंजाब हनी महाजन के निवास स्थान पर उनकी अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में पंजाब के सीनियर उपप्रधान रोहित मैंगी, संगठन मंत्री पंजाब राजकुमार राजू और युवा इकाई के सीनियर उपप्रधान पंजाब हैप्पी कालिया विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक में हनी महाजन और रोहित मैंगी ने बताया कि 27 जुलाई को  पार्टी के प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे का जन्मदिन है, जिसे जिला गुरदासपुर के शहर धारीवाल में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसमें पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा विशेष तौर पर आएंगे और हजारों की तादाद में शिवसैनिक उनका स्वागत करेंगे।

सब्जी मंडी धारीवाल के सामने केक काटकर जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जाएगा। नेताओं ने कहा कि इस प्रोग्राम में सभी समुदाय के लोग शामिल होंगे क्योंकि शिवसेना जाति-पाति में कोई फर्क नहीं समझती। उन्होंने बताया कि धारीवाल शहर को 2 दिन पहले ही भगवा रंगों से सजाया जाएगा और शहर में दो स्वागती गेट लगाए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारियां और ड्यूटियां कार्यकतार्ओं को बांट दी गई हैं। इस प्रोग्राम के लिए सभी कार्यकतार्ओं में खुशी की लहर है और वे बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दे रहे हैं। इस मौके पर राजकुमार राजू और हैप्पी कालिया ने कहा कि वे सैकड़ों कार्यकर्ता अपने साथ इस प्रोग्राम में लाएंगे। इस मौके पर ब्लाक प्रधान अतुल महाजन, पार्टी के सीनियर नेता पप्पू खोसला, लवली चोपड़ा, युवा सेना के जिला महासचिव अमित कुमार, रोमपी महाजन और साजन कुमार उपस्थित थे।