गुरदासपुर : शिवसेना पंजाब भगवा मार्च के रूप में पूरे प्रदेश में करेगी कार्यक्रम : महाजन  

0
338
Saffron march program in Tanda on 21st July
Saffron march program in Tanda on 21st July

गगन बावा, गुरदासपुर :

शिव सेना पंजाब की बैठक जिला प्रवासी प्रधान जोगिंदर शर्मा की अध्यक्षता में धारीवाल में हुई, जिसमें पंजाब युवा प्रधान रोहित महाजन विशेष रूप से शामिल हुए। महाजन ने बताया कि शिवसेना पंजाब ने पूरे पंजाब में हिंदुओं को जागृत करने के लिए एक लहर चलाई है, जिसके तहत हर शहर में र्होडिंग लगाकर जागो हिंदू जागो के नाम का नारा लगाया जाएगा और भगवा मार्च के रूप में पूरे पंजाब में शिव सेना पंजाब अपने कार्यक्रम करेगी। इस कड़ी के अंतर्गत 21जुलाई को टांडा में भगवा मार्च का कार्यक्रम रखा गया है। महाजन ने कहा कि 1966 से लेकर आज तक पंजाब का मुख्यमंत्री हिंदू क्यों नहीं बनाया गया, जबकि पंजाब में हिंदुओं की 42 परसेंट आबादी है। हर एक पार्टी ने हिंदुओं को वोटों के लिए ही इस्तेमाल किया है और सरकार में किसी भी हिंदू को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। यहां तक कि हिंदुओं के मंदिरों पर भी शरारती तत्वों द्वारा हमले होने शुरू हो गए हैं, जिसके लिए हिंदू समुदाय को सड़कों पर उतर कर और प्रदर्शन कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करानी पड़ रही है। अब पंजाब के हिंदुओं को जागृत करने के लिए शिवसेना पंजाब ने एक नया नारा देकर पंजाब के हिंदुओं को जागृत किया है, जिसका नतीजा यह हुआ है कि अब राजनीतिक पार्टियां सत्ता में आने पर हिंदुओं को प्रतिनिधित्व देने की बात कह रही हैं। महाजन ने बताया कि पार्टी हाईकमान से बात करके बहुत जल्द गुरदासपुर में भी भगवा मार्च निकाला जाएगा। इस अवसर पर राकेश खोसला, हरजीत सिंह, साहेब सिंह आदि उपस्थित थे।