गुरदासपुर: शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष बब्बेहली ने आम आदमी पार्टी पर उठाए सवाल

0
323
Shiromani Akali Dal
Shiromani Akali Dal

गगन बावा, गुरदासपुर

शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने कहा कि 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब आ रहे हैं और लोगों से झूठे वादे कर उन्हें 300 यूनिट बिजली दे रहे हैं। वह एकतरफ मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे हैं  और दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में रिट दाखिल कर थर्मल प्लांट को बंद करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि पंजाब का धुआं दिल्ली जा रहा है, जिससे दिल्ली का मौसम खराब हो रहा है। इससे साफ है कि केजरीवाल सरकार पंजाब की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल जब पंजाब आते हैं तो पंजाब की जनता से कहते हैं कि पंजाब का नदियों के पानी का अधिकार है, लेकिन जब वह हरियाणा जाते हैं तो वहां बयान देते हैं कि नदियों के पानी पर केवल हरियाणा का अधिकार है। इससे  यह साबित होता है कि केजरीवाल दोहरे मापदंड अपना रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं।