गगन बावा, गुरदासपुर :
सेवा भारती गुरदासपुर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झावर में पौधारोपण किया। इस काम का उद्घाटन स्कूल के प्रिंसिपल जौहर सिंह ने पौधा लगाकर किया। इस मौके पर जामुन, कनेर, नीम, सुखचैन, अमलतास आदि के 30 पौधे लगाए। स्कूल के स्टाफ की ओर से सतबीर सिंह, बलविंदर सिंह, रंजीत सिंह, मनजीत सिंह और सेवा भारती की ओर से दलबीर सिंह, उपप्रधान अशोक महाजन, सतीश, अशोक, राजकुमार व वरुण शर्मा ने पौधारोपण में सहयोग दिया। बच्चों व प्रिंसिपल ने पौधों को पालने की जिम्मेदारी उठाई।