गुरदासपुर : जमीन विवाद में किरच घोंपकर किया गंभीर जख्मी, केस दर्ज

0
462
charged
charged
गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना धारीवाल पुलिस ने जमीन के विवाद में किरच घोंपकर जख्मी करने के मामले में एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। जशनप्रीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी बड़ोए ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी हवेली में पशुओं को पानी पिला रहा था। इस दौरान आरोपी सुखविंदर सिंह पुत्र निशान सिंह निवासी बड़ोए वहां आया और गाली गलौच करने लगा। यही नहीं उसने हवेली के गेट के पिल्लर को हथौड़े से तोड़ना शुरू कर दिया। उसे ऐसा करने से रोकने पर आरोपी ने किरच निकालकर उस पर हमला कर दिया। इसके चलते वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके शोर मचाने पर उसकी मां मौके पर पहुंच गई। आरोपी उसकी मां को धक्का मारकर धमकाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।