गगन बावा, गुरदासपुर :

ट्रैफिक एजुकेशन सेल गुरदासपुर ने नैशनल हाईवे रोड बब्बरी बाइपास चौक में राहगीरों को ट्रैफिक संबंधी जानकारी देने हेतु सेमिनार लगाया। सेमिनार में सेल इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर कुलदीप राज व हवलदार गुरनाम सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान टीम ने राहगीरों को वाहन ओवरस्पीड में न चलाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व भर में 33% एक्सीडेंट तेज रफ्तार के कारण हो रहे हैं। इसके अलावा वाहन को चलाते हुए अपने मोबाइल का प्रयोग न करें और न ही नशे का सेवन कर ड्राइविंग करें। अंत में राहगीर वाहन चालकों, पुरुषोत्तम लाल, भारत भूषण, जगपाल सिंह, बलवंत सिंह, रोशन लाल आदि ने यातायात नियमों की पालना का प्रण लिया।