गगन बावा, गुरदासपुर :
एसएसपी गुरदासपुर के दिशा निर्देश के अनुसार ट्रैफिक एजुकेशन सैल गुरदासपुर की ओर से डाला फिलिंग स्टेशन बरामपुर रोड गुरदासपुर में राहगीरों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में ट्रैफिक एजुकेशन सैल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कलदीप राज, एएसआई अमनदीप सिंह उपस्थित हुए। सेमिनार में सब इंस्पेक्टर कुलदीप राज ने बताया कि बरसात के मौसम में हमें अपने वाहन को धीमी गति से चलाना चाहिए। अपने वाहन की पारंपरिक लाईटें और लो बीम लाइटों का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं अपने से अगले वाहन को पूरी सुरक्षित तरीके से ओवरटेक करना चाहिए। बरसात के मौसम में अपने वाहन के वाइपर बिल्कुल ठीक हालत में काम करने चाहिए। उन्होने साथ-साथ बताया कि हमें नशे का सेवन करने के बाद आपने वाहन को नहीं चलाना चाहिए। सेमिनार में उपस्थित राहगीर ऋषि, राज शर्मा, विजय कुमार, रवि कुमार, मेजर सिंह,रूप सिंह, दारा सिंह, जितेंद्र सिंह आदि ने ट्रैफिक के नियमों की पालना करने का प्रण लिया और आए हुए सभी ट्रैफिक कर्मचारियों का धन्यवाद किया।