गगन बावा, गुरदासपुर:
सिविल सर्जन गुरदासपुर डॉ. हरभजन राम माडी के मार्गदर्शन में एसएमओ धारीवाल डॉ दलजीत सिंह और नोडल अधिकारी डॉ अमरिंदर सिंह कलेर, चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथी) के मार्गदर्शन में सीएचसी धारीवाल में डेंगू बुखार पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इसमें जिला महामारी अधिकारी डॉ. प्रभजोत कौर कलसी ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर डॉ. प्रभजोत कौर कलसी, डॉ. दलजीत सिंह, डॉ. अमरिंदर सिंह कलेर आदि ने डेंगू बुखार के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि डेंगू बुखार मच्छरों के काटने से होता है। इसलिए हमें हर शुक्रवार को ड्राई डे पर कूलर, फ्रिज ट्रे और अन्य जमे हुए पानी के स्रोतों को साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर दाने, खुजली और नाक से खून आना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में डेंगू की जांच और दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। इस अवसर पर डॉ. संजीव, डॉ. सतबीर कौर, फामेर्सी अधिकारी प्रदीप कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक बिक्रमजीत सिंह, तसवीर सिंह, सुखचैन सिंह, हरिंदर सिंह, अशोक, सुशील, राजकुमार, अमरजीत कौर, पुष्पा, दलजीत कौर, परमदीप कौर, हरजिंदर कौर और प्रेम मसीह मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.