गगन बावा, गुरदासपुर :

हाई स्पीड वाहनों के कारण बच्चों के हादसे होना आम बात है। इसे देखते हुए नेशनल अवार्डी प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोमेश महाजन ने एसडीएम गुरदासपुर अर्शदीप सिंह लुबाना के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर जारी कराया। इस पोस्टर का मुख्य उद्देश्य अनजाने में होने वाली बच्चों की दुर्घटनाओं को रोकना है। पोस्टर यह संदेश देता है कि लोगों को वाहन चलाते समय तेज आवाज में गाने नहीं बजाने चाहिए या मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे खेलने वाले बच्चों की अनदेखी नहीं हो सकेगी क्योंकि गलियों में खेलने वाले बच्चे अक्सर वाहनों की चपेट में आ जाते हैं और तेज रफ्तार से बड़ी घटना घट जाती है। रोमेश महाजन के इस कदम से हादसों की संख्या में काफी कमी आएगी। लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ये पोस्टर शहर में हर जगह लगाए जाएंगे। इस अवसर पर समन्वयक नवदीप, काउंसलर पंकज शर्मा, भरत शर्मा और नवदीप कौर उपस्थित थे।