गुरदासपुर :संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

0
575
vaccination camp
vaccination camp

गगन बावा, गुरदासपुर :
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से सेहत विभाग की सहायता से संत निरंकारी सत्संग भवन में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसकी देख देख ब्रांच मुखी भाई साहिब बलजीत सिंह ने की। ब्रांच मुखी बलजीत सिंह ने बताया कि फाउंडेशन और संत निरंकारी मंडल के दिशा निदेर्शों के चलते सत्संग भवन में तीन वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं। सेहत विभाग के कर्मचारी वैक्सीनेटर रजनी बाला, अश्विनी कुमार आदि की ओर से कैंप के दौरान 150 लोगों को कोविड-19 के इंजेक्शन लगाए गए, जबकि पिछले दो कैंपों में 200 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन पिछले लंबे समय से समाज सेवा में सरकार प्रशासन का सहयोग करता आ रहा है। इस मौके पर प्रेम कुमार, बनारसीलाल, डा. गुरुदेव नाथ आदि मौजूद थे।