गुरदासपुर: संत नामदेव सभा ने आयोजित किया सम्मान समारोह

0
364
gurdaspur
gurdaspur

गगन बावा, गुरदासपुर: 
संत नामदेव सभा गुरदासपुर ने नबीपुर कालोनी में निमार्णाधीन नामदेव भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान वेद प्रकाश और सुरेंद्र कुमार पप्पू को उनकी सभा के प्रति निष्काम सेवाओं के लिए सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें शिरोमणि भगत नामदेव का चित्र व पुस्तक सहित सभा का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान चरण बावा, शाम लाल, मदन लाल, बलदेव कृष्ण, दलजीत सिंह, नवजोत, धनपत राय, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र जस्सल, वैष्णो सरुप आदि मौजूद थे। अंत में सभा ने निर्मित किए जा रहे नामदेव भवन को पूरा करने के लिए विचार विमर्श किया।