गुरदासपुर : धोखे से ब्लैंक चैक लेकर खाते से निकलवाए 8.20 लाख रुपए, केस दर्ज

0
382
rupees
rupees

गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना सिटी पुलिस ने धोखे से ब्लैंक चेक लेकर खाते से लाखों रुपए निकलवाने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मेजर सिंह पुत्र निरबीर सिंह निवासी धारीवाल खिचियां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2016 में नोटबंदी के दौरान पैसे निकलवाने में मुश्किल आने के कारण उसे आरोपी नरोत्तम पाल पुत्र गिरधारी लाल निवासी बहरामपुर, वर्तमान निवासी तिब्बड़ी रोड, गुरदासपुर ने कहा कि उसकी बैंक में काफी जान-पहचान है। वह उसे आसानी से पैसे निकलवा कर दे सकता है। इस पर उसने अपने साइन कर एक ब्लैंक चेक आरोपी को दे दिया। उसे पैसे न मिलने के कारण उसने आरोपी से पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। बाद में आरोपी ने उसे कहा कि चैक गुम हो गया है। पीड़ित ने बैंक में जाकर चैक ब्लाक करा दिया और थाना पुरानाशाला में चैक की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। इसके बाद आरोपी ने चैक के माध्यम से उसके खाते से 8.20 लाख रुपए निकलवा लिए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।