गुरदासपुर : गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़कर 6500 रुपए चोरी, केस दर्ज

0
405

गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना दीनानगर पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़कर पैसे चोरी करने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। निर्मल सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी पुरानी आबादी अवांखा ने बताया कि वह अपने गांव के गुरुद्वारा सिंह सभा का 11 साल से प्रधान है। सुबह करीब 7.30 बजे, जब वह गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गया तो ग्रंथी वस्सण सिंह ने उसे बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़कर 6500 रुपए चुरा ले गया है। पूछताछ करने पर पता चला कि चोरी प्रेम चंद उर्फ मिथुन पुत्र ज्ञान चंद निवासी पुरानी आबादी अवांखा ने की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।