गगन बावा, गुरदासपुर:
सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के नेतृत्व में सहकारिता विभाग ने किसानों की समस्याओं को बड़े स्तर पर उठाया है। इसी के तहत सहकारी चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को 45 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। सहकारिता मंत्री रंधावा का धन्यवाद करते हुए किसान परम सुनील सिंह ध्यानपुर, हरबिंदर सिंह अलावलवाल, सरबजीत सिंह कलानौर, सुखदेव सिंह उडोवली, तरसेम सिंह गिलानवाली और सुखजिंदर सिंह माहिमचक ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी सहकारिता विभाग ने किसानों का समर्थन किया और अब गन्ने की बकाया राशि 45 करोड़ रुपये जारी करा एक बार फिर यह दिखाया है कि राज्य सरकार किसान हितैषी है।
उन्होंने आगे कहा कि कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के नेतृत्व में क्षेत्र में समग्र विकास कार्य जोरों पर हैं और किसानों की सुविधा के लिए कलानौर में एक गुरु नानक देव गन्ना अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित किया गया है और एक बीज फार्म स्थापित किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार किसानों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है और किसानों के बकाये की पूरी अदायगी के लिए सरकार की ओर से बजट में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास कर रही है। सहकारी चीनी मिलों ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद करनाल केंद्र के सहयोग से गन्ने की अधिक उपज देने वाली किस्मों की पनीरी तैयार कर गन्ना उत्पादकों को दी है। इससे न केवल प्रति एकड़ गन्ने की उपज बढ़ेगी बल्कि गन्ना उत्पादकों की प्रति एकड़ आय में भी वृद्धि होगी।