गगन बावा, गुरदासपुर :
आम जनता और राजस्व विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद पंजाब सरकार और राजस्व विभाग पटवारियों की जायज मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ये बातें पटवार यूनियन नेता सुरजीत सिंह और जिला नेता सतिंदरपाल सिंह, वरयाम सिंह ने लिखित बयान में कही। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के इन सभी पटवारियों ने 21 जून से अतिरिक्त सर्किलों का काम छोड़ दिया है। पंजाब में 12 हजार गांवों का काम कुछ ही पटवारी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में कुछ पटवारी पूरे राजस्व विभाग का काम चलाने में सक्षम नहीं हैं। पंजाब सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि वह अब 15 जुलाई से गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक दो दिन की दो घंटे की हड़ताल पर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस तरह के संघर्ष से पैदा हुए हालात और आम आदमी की परेशानी के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है। इसके अलावा राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि पे कमीशन में भी विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ घोर अन्याय हुआ है। उन्होंने अपनी मांगों की वर्तमान स्थिति को लेकर जिला स्तर पर तहसीलदार अरविंद सलवान को ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष सतविंदर सिंह, महासचिव वरयाम सिंह, नंद लाल पटवारी, कानूनगो जिला महासचिव सुरजीत सिंह सैनी, बलदेव राज बबेहली कानूनगो, रोशन सिंह थानेवाल कानूनगो, जसविंदर सिंह, संदीप उपस्थित थे।