गुरदासपुर: चिन्मय मिशन की ओर से 90 महिलाओं को बांटा गया राशन

0
394
Gurdaspur Ration distributed
Gurdaspur Ration distributed

गगन बावा, गुरदासपुर:
चिन्मय मिशन के सदस्यों की ओर से 159वां चौदहवें वर्ष का मासिक राशन वितरण 13, 14 जुलाई 2021 को सुबह दस बजे से एक बजे दोपहर तक के समय में 25-25 के 4 ग्रुप बनाकर अलग-अलग समय पर राम सिंह दत्त हाल में सम्पन्न हुआ जिसमें 90 महिलाओं को राशन- सामग्री किट् (मूल्य 1000/-रु प्रत्येक ) प्रदान की गई। इसी उद्देश्य के लिये चिन्मय मिशन, गुरदासपुर ने सिवल अस्पताल, गुरदासपुर के सहयोग से दो दिन का मुफ्त कोरोना टैस्टिंग एवं मुफ्त टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गिया। पहले दिन 40 महिलाओं की कोरोना टैस्टिंग की गई और उनकी पूरी हिस्टरी तैयार की गई जरूरत मुताबिक इनको आगे टीकाकरण करने के लिए अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर सुविधा देने का आश्वासन दिया गया।

इस समारोह के दौरान मुख्यातिथि के रुप में उपमा महाजन, रोहित महाजन, रोहित, डा. निर्मल पांधी शामिल हुए। मेहमानो ने मिशन के सेवा-प्रकल्प की प्रंशसा करते हुए, मिशन को 159 वें मासिक विधवा/निराश्रित महिला राशन वितरण अविरल पूरा करने पर बधाई दी और अपना पूर्ण सहयोग देते रहने का वायदा भी दोहराया इससे पहले प्रधान हीरा अरोडा ने मेहमानों का अभिनन्दन किया और उनसे मिल रही प्रेरणा एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मिशन दानवीर सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करता है और भविष्य में भी अत्यधिक सहयोग की आशा करता है।