गुरदासपुर: पंजाब राज्य अध्यापक गठजोड़ 21 को मोहाली में करेगा महारैली

0
304
Union members meeting in Gurdaspur
Union members meeting in Gurdaspur

गगन बावा, गुरदासपुर

पंजाब सरकार की ओर से पेश छठे वेतन आयोग को एलिमेंट्री टीचर्स यूनियन पंजाब ने अपाहिज रिपोर्ट करार दिया है। यूनियन के प्रदेश प्रधान हरजिंदर पाल सिंह पन्नू, अश्वनी फज्जूपुर, हरप्रीत सिंह परमार, प्रभजोत सिंह दुल्लानंगल आदि नेताओं ने गुरदासपुर में यूनियन सदस्यों की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि पांच शिक्षक संगठनों से बने पंजाब राज्य अध्यापक गठजोड़ द्वारा 21 जुलाई को मोहाली में महारैली की जाएगी। यही नहीं रैली उपरांत सीएम पंजाब की रिहायश की तरफ भी रोष मार्च निकाला जाएगा। रैली में पूरे पंजाब से शिक्षक शामिल होंगे, जो छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट रद्द करने, 2021 में जारी हुए स्केलों को वेतन कमिशन का हिस्सा मानने, कच्चे शिक्षकों को पक्का करने, पुरानी पेंशन स्की को बहाल करने, भत्तों में की कटौती रद्द करने आदि मुद्दों पर आवाज बुलंद करेंगे। बैठक में परमजीत सिंह लुबाना, रशपाल उदोेके, गुरविंदर सैनी, घनश्याम, सतपाल, परमिंदर लुबाना आदि शिक्षक नेता मौजूद थे।