गगन बावा, गुरदासपुर :
विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार जल्द ही राज्य को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाएगी, जिसे वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 54.67 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत किया गया है। यह ग्रीन पंजाब मिशन का हिस्सा होगा। पाहड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने वन विभाग को 25 लाख पौधे मुफ्त वितरण की योजना चलाने को कहा है ताकि प्रदेश में हरियाली के तहत क्षेत्र को बढ़ाने के इस मिशन में लोगों को शामिल किया जा सके। वन विभाग को शहरी क्षेत्रों में श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर 101 नए उद्यान (नर्सरी) और श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर 128 पवित्र वन स्थापित करने के लिए कहा गया है। इस वित्तीय वर्ष के दौरान 12 वन और प्रकृति जागरूकता पार्क बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रीन पंजाब मिशन नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उप-मिशनों में से एक है, जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना है। उन्होंने कहा कि इस मानसून सीजन में पौधरोपण की सभी गतिविधियां पूरी कर ली जाएंगी और लोगों की भागीदारी और सहयोग को इसमें सुनिश्चित किया जाएगा।