गुरदासपुर: पब्लिक शौचालय का एडवोकेट ने किया उद्घाटन

0
454

गगन बावा, गुरदासपुर:
हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में इम्प्रुवमेंट ट्रस्ट गुरदासपुर की ओर से अमामबाड़ा बाजार और इसके साथ लगते बाजारों के दुकानदारों की पिछले 30 सालों से चली आ रही मांग को देखते हुए पब्लिक शौचालय का निर्माण करवाया गया। जिसका उद्घाटन नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने किया।
एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि अमामवाड़ा चौंक व इसके आसपास लगते बाजारों में कोई भी पब्लिक शौचालय न होने के कारण आसपास के दुकानदारों व दूर दराज क्षेत्र से आने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की ओर से लोगों की समस्या का पक्के पर तौर समाधान करने के लिए अमामवाड़ा चौंक में एक पब्लिक शौचालय का निर्माण करवाया गया। इसके बाद क्षेत्र के दुकानदारों ने भारी खुशी की लहर देखने को मिल रही है। पाहड़ा ने कहा कि हलका विधायक की ओर से एक तरफ जहां शहर में कई बड़े प्रोजेक्टों पर काम चलाया जा रहा है, वहीं लोगों की जरुरतों के मुताबिक छोटे मोटे काम लगातार करवाए जा रहे है।

इमप्रुवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रंजू शर्मा ने बताया कि दुकानदारों को पब्लिक शौचालय न होने संबंधी समस्या को उन्होंने हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के समक्ष रखा था। उनकी मांग को तुरंत पूरा करते हुए उन्होंने अमामवाड़ा चौंक में पब्लिक शौचालय बनाने का निर्देश दिए, अब जबकि शौचालय बनकर तैयार हो गए है तो एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा द्वारा उन्हें जनता के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मौके पर नीरज सर्राफ, अनिल महाजन, पप्पी, आनंद, राकेश शर्मा, टिंकू लाला, इम्प्रुवमेंट ट्रस्ट के ईओ मनोज कुमार उपस्थित थे।