गुरदासपुर : 1 अगस्त की पटियाला रैली को लेकर तैयारी, मांगे न मानी तो कंप्यूटर टीचर परिवारों समेत लेंगे भाग

0
313
Salwinder Kumar
Salwinder Kumar

गगन बावा, गुरदासपुर :

कंप्यूटर अध्यापक यूनियन जिला गुरदासपुर के प्रधान गुरपिंदर सिंह गिल, प्रदेश महासचिव परविंदर सिंह घुमान के नेतृत्व में एक अगस्त की पटियाला रैली की तैयारियां को लेकर गुरु नानक पार्क गुरदासपुर में बैठक हुई। इस बैठक में सभी कमेटी सदस्यों ने भाग लिया। यूनियन के प्रेस सचिव सलविंदर कुमार ने बताया कि सरकार की टालमटोल वाली नीति से तंग आकर कंप्यूटर टीचरों के सब्र का प्याला भर चुका है। शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव की ओर से बार-बार बैठकों में मांगों को जायज बताया गया है लेकिन वास्तव में इतना समय बीतने के बाद भी कुछ नहीं किया जा रहा। उनकी आईआर, एसीपी सीपीएफ और मेडिकल रीइंबर्समेंट जैसी सुविधाएं रोकी गई हैं।

वास्तव में कंप्यूटर टीचरों के संबंध में विभागीय अफसरशही की ओर से सरकार को गलत जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है, जबकि कंप्यूटर टीचर 2011 से ही शिक्षा विभाग की शिक्षा शाखा 7 की ओर से पंजाब कैबिनेट और राज्यपाल जी की अनुमति से जारी किए नोटिफिकेशन के तहत पिकटस सोसाइटी में रेगुलर किए गए हैं। इस समय के दौरान करीब 80 के लगभग कंप्यूटर टीचर अपनी जान गवा चुके हैं और सरकार की ओर से उनकी कोई सुध न लिए जाने के कारण उनके परिवार तंगहाली वाला जीवन जीने के लिए विवश हैं। नेताओं ने मांग की कि सभी कंप्यूटर टीचरों को बिना शर्त पे प्रोटेक्ट करके शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए। इससे सरकार पर कोई ज्यादा वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ता क्योंकि उनकी वेतन का सारा खर्च पंजाब सरकार की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि अगर उनकी जायज मांगे न मानी गई तो 1 अगस्त को पटियाला में परिवारों सहित फैसलाकुन रैली की जाएगी। इस मौके पर नरेंद्र पाल, केवल कृष्ण, अमित गुप्ता, गगनदीप सिंह, इंदरजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, सतीश माही आदि मौजूद थे।