गगन बावा, गुरदासपुर:

थाना सिटी पुलिस की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मद्देनदर एसएसपी डॉ. नानक सिंह के दिशा निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसी कड़ी के मद्देनजर मंगलवार को सिटी पुलिस ने एसएचओ डीएसपी सुमीर सिंह मान के नेतृत्व में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया। एसएचओ ने बताया कि इस दौरान डॉग स्कवायड की मदद से बस और ट्रेन में आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर की तरफ आने वाले हर रास्ते पर नाकेबंदी की गई है। आने जाने वाले सभी वाहनों की गहनता के साथ चैकिंग की जा रही है। उन्होंने शहर के लोगों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर पुलिस को सूचित करने के लिए कहा ताकि तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जा सके। इसके अलावा शहर में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।