गगन बावा, गुरदासपुर :

एचआरए इंटरनेशनल स्कूल गुरदासपुर में चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रेम खोसला, अध्यक्ष, पर्यावरण सोसायटी और भारत विकास परिषद, अशोक पुरी (सचिव), डा. एस पी सिंह, बृजभूषण गुप्ता, पुरुषोत्तम लाल, इंद्रजीत सिंह बाजवा, प्रो. शिव दयाल, रमेश साल्होत्रा, सत्यसेन, आंचल अग्रवाल, बलदेव ठाकुर और नीलोफर उपस्थित थे। इन अतिथियों की उपस्थिति में अग्रवाल ने एचआरए इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए। इस अवसर पर उन्होंने यह संदेश भी दिया कि हम सभी को अपने और अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर और अपनी शादी की सालगिरह पर पेड़-पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें और हमारे परिवार के सदस्यों को पौधरोपण और पर्यावरण की देखभाल करके पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। शिक्षक विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। सदस्यों ने अध्यक्ष को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देते उनकी लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय ने अतिथियों का धन्यवाद किया।