गगन बावा, गुरदासपुर:
जिला रोजगार अधिकारी प्रशोतम सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के मिशन के तहत 15 जुलाई 2021 को डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर की अध्यक्षता में घर-घर रोजगार मिशन के तहत जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो, ब्लॉक-बी, कमरा नं. 217-218 जिला प्रशासनिक परिसर, गुरदासपुर में रोजगार-सह-प्लेसमेंट कैप स्थापित किया जा रहा है। रोजगार-सह-प्लेसमेंट कैप में कंपनी पुखराज हर्बल को सेल्स एक्जीक्यूटिव और सहायक प्रबंधक की आवश्यकता है, इसलिए योग्यता 10वीं से बीए पास है। ये कंपनियां जॉब फेयर में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगी और इंटरव्यू के बाद चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लेटर बांटे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, ब्लॉक-बी, कमरा नंबर 217-218, जिला प्रशासनिक परिसर, गुरदासपुर में 15-7-2021 को सुबह 10:00 बजे पहुंचें।