गुरदासपुर : पानी की निकासी के लिए डाली जा रही पाइपें ट्रैक्टर से तोड़ी, पंच पर चढ़ाया ट्रैक्टर

0
416
Police-case-registered
Police-case-registered

गगन बावा, गुरदासपुर :

थाना भैणी मियां खां पुलिस ने पानी की निकासी के लिए डाली जा रही पाइपें ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ने के मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। ब्लाक विस अधिकारी सुखजिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव भैणी मियां खां पंचायत की ओर से गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए पंचायत घर से अलमा रोड ड्रेन तक अंडर ग्राऊंड पाइपें डाली जा रही हैं। यह काम गांव के हितों को ध्यान में रखकर कराया जा रहा है। दोपहर करीब 12.30 बजे आरोपी सतीश कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी भैणी मियां खां ने पाइपों को ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ डाला। मौके पर मौजूद पंचायत के लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पंच राजेश कुमार पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जख्मी कर दिया। आरोपी ने पंचायत के काम में भी बाधा डाली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।