गुरदासपुर: धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों की घर वापसी कराई जाएगी :  विजयपाल

0
391
Vishwa Hindu Parishad meeting chaired by Lal Saini
Vishwa Hindu Parishad meeting chaired by Lal Saini

गगन बावा, गुरदासपुर

विश्व हिंदू परिषद जिला गुरदासपुर की बैठक शाम लाल सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पिछले दिनों दीपक ठाकुर के कत्ल केस पर की गई करवाई की समीक्षा की गई। इस बैठक में विजय पाल प्रांत संगठन मंत्री पंजाब व जतिंदर शर्मा विभाग अध्यक्ष विशेष तौर पर शामिल हुए। विजय पाल ने कहा कि पंजाब में धर्म परिवर्तन व लव जिहाद को किसी भी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों की घर वापसी करवाई जाएगी। महामंत्री सुमीत भारद्वाज ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा कहा जा रहा है कि कोविड की तीसरी लहर की प्रबल संभावना है। प्रशासन से मिलकर विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य हर सम्भव सहायता करेंगे। इस मौके पर जिला बजरंग दल संयोजक गगन शर्मा, सह संजोयक अंकुश कुमार, कार्यकारणी सदस्य अरुण कुमार, गगन कुमार, मदन लाल, नरिंदर सोई, विश्वनाथ महाजन, मातृशक्ति से ममता गोयल आदि उपस्थित थे। प्रेस को जानकारी पुनीत भारद्वाज ने दी।