गुरदासपुर: सामाजिक सुरक्षा भलाई स्कीमों को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

0
395
Launched a public welfare chariot for awareness
Launched a public welfare chariot for awareness
गगन बावा, गुरदासपुर:
डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक के दिशा निर्देश पर जिले में जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही भलाई स्कीमों का लाभ देने के उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा विलेज कैंपेन के तहत लोक भलाई रथ चलाया जा रहा है, जो गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। आज लोक भलाई रथ ब्लॉक धारीवाल के 8 गांव सोहल, कल्याणपुर, रनिया, खुंडा, जफरवाल लेहल कलेर कलां और दुल्लानंगल में पहुंचा और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को लोक भलाई स्कीमों के बारे में जागरूक किया गया। जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी सुखविंदर सिंह और सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी राजीव कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा विलेज प्रोग्राम के तहत सौ से ज्यादा गांव में समाज भलाई की योजनाएं घर-घर पहुंचाने के लिए लोगों की जागरूकता के लिए लोक भलाई रथ चलाया जा रहा है।
जो लोग भलाई स्कीमों का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, वे इनका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा स्कीमों का 100 फ़ीसदी लाभ योग्य लाभ पात्रों को देने के उद्देश्य से विशेष मुहिम चलाई गई है। इसके तहत योग्य जरूरतमंद व्यक्तियों को बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, आश्रित एवं अपाहिज लाभ पात्रों को वित्तीय सहायता, सरबत सेहत बीमा कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, राशन कार्ड लेबर कार्ड, गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता और रोजगार एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लोन दिए जा रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा स्कीमों का लाभ प्राप्त कर सकें।