गुरदासपुर : पंजाबी गायक सुरजीत भुल्लर के गीतों पर झूमे लोग

0
392
गगन बावा, गुरदासपुर:
हर साल की तरह गांव भुंबली में दो दिवसीय बाबा चट्ठा छिंज मेला बड़ी धूमधाम से करवाया गया। दूसरे दिन मेले का उद्घाटन हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने किया। विधायक के साथ नगर कौंसिल गुरदासपुर के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा भी मौजूद थे। इस मौके पर प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुरजीत भुल्लर व सरगीमान ने अपने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर कबड्डी मैच व माली की कुश्ती के मुकाबले भी करवाए गए। काबिलेजिक्र है कि मेले के पहले दिन लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा ने मेले का उद्घाटन किया था। वहीं पंजाबी गायक राजा सिद्धू ने अपने प्रसिद्ध गीतों से लोगों का मनोरंजन किया था।
कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य मेहमान के रुप में पहुंचे विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव भुंबली के लोगों ने उनसे जो भी मांग की है, उसको पूरा किया गया है। गांव के लोगों ने पिछले साल छिंज मेले मौके खेल स्टेडियम की मांग की थी। उनकी ओर से गांव भुंबली में खेल स्टेडियम बना दिया गया है। वहीं गांव की गलियां नालियां व पानी की निकासी की समस्या को भी दूर कर दिया गया है। गांव में लगभग 90 फीसद विकास कार्य मुकम्मल हो चुके हैं। जो दस फीसद काम रह गया है, वह भी आने वाले कुछेक दिनों में मुकम्मल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हलका गुरदासपुर के शहर व ग्रामीण क्षेत्र में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए गए हैं।
हलके के लोग उनका परिवार है। वह अपने परिवार को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे। इस मौके पर केपी पाहड़ा, सरपंच परमजीत सिंह, सुच्चा सिंह रामनगर चेयरमैन, हरमनिंदर सिंह मिंटू, कैप्टन सरदूल सिंह, एसडीओ गुर जयपाल सिंह, सोनू बाजवा, नवदीप सिंह,परविंदर सिंह, मनजीत सिंह, गोल्डी भुंबली, अरविंदर सिंह, मास्टर जसवंत सिंह, ज्ञानी प्यारा सिंह, हरविंदर सिंह, कवितोज सिंह, बूटा सिंह, जोगिंदर सिंह, लखबीर सिंह, सतनाम सिंह, निशान सिंह, मनजिंदरपाल सिंह, प्रिंस पाल सिंह, अमरीक सिंह, संदीप कुमार, सुखविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, सम्मी कुमार, हरदविंदर सिंह, पटवारी नरेंद्र सिंह, बलजीत सिंह व गांव की पूरी पंचायत व गणमान्य लोग उपस्थित थे।