गुरदासपुर : अतिरिक्त सर्किलों का काम छोड़ हड़ताल पर बैठे पटवार यूनियन के सदस्य

0
402
gurdaspur strike
gurdaspur strike

गगन बावा, गुरदासपुर :
पटवार यूनियन पंजाब के सदस्य अतिरिक्त पटवार सर्किलों का काम छोड़कर हड़ताल पर जा बैठे हैं। यह फैसला तालमेल कमेटी पटवार यूनियन और द रेवेन्यू कानूगो एसोसिएशन की तरफ से संयुक्त तौर पर लिया गया है। यूनियन ने अनिश्तिकाल के लिए अतिरिक्त सर्किलों का काम न करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर जिला प्रधान दविंदर सिंह रंधावा और तहसील प्रधान सतविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष धरना लगाया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार से मांग की गई कि पटवारी व कानूगो की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि आम लोगों को कोई परेशानी न झेलनी पड़े। इस मौके पर महासचिव वरियाम सिंह, कानूगो एसोसिएशन के जिला महासचिव सुरजीत सिंह, कानूगो रछपाल सिंह, कानूगो सेवा सिंह, कानूगो सतनाम सिंह, कानूगो हरकीरत सिंह, कानूगो बलदेव राज, पटवारी संदीप सिंह, कोषाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह आदि मौजूद थे।