गुरदासपुर : प्रदेश के सभी अपर प्राइमरी स्कूलों में 26 व 27 को होगी अभिभावक-शिक्षक बैठक

0
412
parent-teacher meeting held
parent-teacher meeting held
गगन बावा, गुरदासपुर :
स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के छात्रों की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक उपलब्धि सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। शिक्षा विभाग के सचिव किशन कुमार के नेतृत्व में जुलाई में सभी अपर प्राइमरी स्कूलों में 26 व 27 जुलाई को दो दिवसीय अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (स) हरपाल सिंह संधावालिया और उप जिला शिक्षा अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि विभाग के निदेर्शानुसार जिले के सभी माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक होगी। शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र के अप्रैल व मई माह में आयोजित पाठ्यक्रम की आनलाइन परीक्षा जुलाई माह में कराई गई है। बैठक के दौरान अभिभावकों को उनके बच्चों की जुलाई की परीक्षाओं के प्रदर्शन के साथ-साथ छात्रों को शिक्षा को प्रभावी ढंग से जारी रखने की जानकारी दी जाएगी। विभाग द्वारा छात्रों को प्रदान की जाने वाली सहायक पठन सामग्री के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। बच्चों को इस सहायक सामग्री का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए अभिभावकों से भी चर्चा की जाएगी। शिक्षा अधिकारियों ने छात्रों के अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन समितियों, पंचायतों और अन्य सम्मानित हस्तियों से इस अभिभावक-शिक्षक बैठक में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की।