गुरदासपुर : श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी पर शोभायात्रा का आयोजन किया

0
510
गगन बावा, गुरदासपुर:
श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के पावन अवसर पर पंडित राकेश गौतम की अध्यक्षता में बाबा हरि राम भगवान महाराज मंदिर, बब्बरी नंगल में श्रीमद भगवत गीता जी की छत्रछाया में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सुंदर पालकी के पीछे बड़ी संख्या में संगत श्रीकृष्ण जी का जाप कर रही थी। शोभा यात्रा के दौरान बलवंत सिंह आज़ाद जत्थे ने भगवान कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें अपने मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। यह शानदार शोभायात्रा ठाकुरद्वारा से बाबा हरि राम भगवान महाराज मंदिर से शुरू होकर गांव के विभिन्न हिस्सों से होते हुए उक्त मंदिर पर समाप्त हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष अश्विनी कुमार , जयमल सिंह, जागीर सिंह, निंदर सिंह बाउ, नरिंदर सिंह बिट्टू, कुलदीप राय, राकेश कुमार, प्रभजीत सिंह, पंडित राम किशन पुजारी, राजबीर सिंह, तरसेम लाल टोनी, सुखविंदर सिंह गिल, सुखदेव सिंह साबी, चंदन शर्मा, जसविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, दिलबाग सिंह आदि के अलावा बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।