गुरदासपुर : पंडित मोहन लाल की 22वीं बरसी को समर्पित डा. विजय मेहता का लेक्चर आयोजित

0
321

गगन बावा, गुरदासपुर: 
पंडित मोहन लाल एसडी कॉलेज फॉर वुमेन गुरदासपुर के संस्थापक पंडित मोहन लाल के 22वें श्रद्धांजलि समारोह के मौके पर उनकी याद को समर्पित लेक्चर आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता डा. विजय मेहता डीन आर्णी यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश विशेष तौर पर पहुंचे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर नीरू शर्मा ने मुख्य वक्ता को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। उसके बाद डा. विजय मेहता ने अपने भाषण में शुरूआत के तौर पर पंडित मोहन लाल जी के साथ निजी तौर पर बिताए गए अच्छे समय के बारे में बता कर की। उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा दो रास्ते होते हैं, आप कौन सा रास्ता चुनते हैं, वह आप पर निर्भर है। उन्होंने तजुर्बे के आधार पर कहा कि हमेशा अच्छे रास्ते का चयन करना चाहिए,जो काम करने से डर लगता हो वह हमेशा गलत होता है। जीवन में भविष्य के लिए खुद पर कंट्रोल करना भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि पंडित जी ने इंसानियत की सेवा की है। ज्ञान को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हमेशा अच्छी बातें सीखते रहना चाहिए। अंत में प्रिंसिपल ने मुख्य वक्ता डा. विजय मेहता को कालेज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट करते आभार जताया। समारोह के इंचार्ज डा. दिनेश शर्मा और पुनीता सहगल रहे।