गगन बावा, गुरदासपुर :

पंजाब के स्कूलों में स्टूडेंट्स की मैथ में रचि बढ़ाने के उद्देश्य से आनलाइन गणित मेले लगाए जाएंगे। इसे लेकर डायरेक्टर एससीईआरटी, पंजाब ने सभी जिलों के डीईओज को पत्र जारी किया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के निर्देश पर प्रदेश में पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आनलाइन गणित मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए टीचर 2 अगस्त से 5 अगस्त तक चार दिन स्टूडेंट्स को आनलाइन क्रियाओं की तैयारी कराएंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स 6 से 10 अगस्त तक एक्टिविटी की वीडियो बनाकर टीचर्स को भेजेंगे। डीएम, बीएम की मांग पर इसके शैड्यूल में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन आनलाइन मैथ मेले 11 अगस्त कर हर हाल में पूरे कर लिए जाएंगे।

स्कूल प्रमुख करेंगे प्लानिंग :

इस प्रोग्राम के सफल संचालन की जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख की होगी, जो इनके संचालन की पूरी प्लानिंग करेंगे। चार दिन की आनलाइन गाइडेंस के बाद मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें छठी से दसवीं तक के स्टूडेंट्स का भाग लेना जरूरी रहेगा। गणित मेला केवल स्कूल स्तर पर लगेगा, जिसका केवल आनलाइन आयोजन ही किया जाना है। टीचर स्टूडेंट्स को घर में पड़े बेकार सामान के प्रयोग को प्रेरित करेंगे। स्टूडेंट्स अपने बनाए माडलों को अपने परिजनों के साथ एक्सप्लेन करेंगे और उस समय की वीडियो बनाई जाएगी। वीडियो का समय 2 से 3 मिनट का होना चाहिए। इस वीडियो को स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को व्हाट्सएप करेंगे।

लैब में रखे जाएंगे माडल :

टीचर स्टूडेंट्स की कारगुजारी का मूल्यांकन भी करेंगे। आनलाइन गणित मेले के दौरान बनाए जाने वाले मॉडलों को स्कूल में मौजूद गणित कार्नर या लैब में रखा जाएगा। हर स्कूल से सबसे बढ़िया एक्टिविटी की दो से तीन वीडियो का ब्लाक स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा। बीएम अपने ब्लाक की सबसे बढ़िया पांच वीडियो हेडआफिस में भेजेंगे। हर स्कूल आनलाइन मेले की फोटोज का कोलाज तैयार कर रिकार्ड रखेगा। सभी डीईओज, प्रिंसिपल डाइट, मैथ फेकिल्टी और बीएनओज को हिदायत दी गई है कि वे विभिन्न स्कूलों में कराए जा रहे आनलाइन गणित मेलों की मानीटरिंग करें और टीचर स्टूडेंट्स की हौसला अफजाई करें।