गगन बावा, गुरदासपुर :

प्राचीन धरती नाथ मंदिर बटाला रोड में योगी सोमनाथ जी की अध्यक्षता में गुरु पूर्णिमा का पावन त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम पंडित गगन शर्मा द्वारा मंदिर में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें नाथ समुदाय के सभी सदस्यों द्वारा श्रद्धा भाव के साथ आहुतियां डाली गईं। पंडित गगन शर्मा ने कहा कि गुरु के बिना मोक्ष मिलना मुश्किल होता है क्योंकि गुरु ही इंसान को मोक्ष का मार्ग दिखाते हैं। योगी सोमनाथ ने गुरु पूर्णिमा का महत्व बताते हुए कहा की जीवन में एकमात्र गुरु ही हैं जो हमको सदमार्ग पर ले के जाते हैं, इसलिए अपने गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलना ही उनको हमारी सच्ची गुरु दक्षिणा होती है। इस दौरान उन्होंने योगी बाबा भैरों नाथ को भी याद कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अंत में गुरु जी को भोग लगाने के पश्चात आये हुए भक्तों को लंगर भी वितरित किया गया। इस अवसर पर योगी शुभनाथ, योगी संध्यानाथ, योगी लोकनाथ, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।