गुरदासपुर: अब नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी पाठ्य सामग्री एजुकेयर ऐप पर भी उपलब्ध

0
599
गगन बावा, गुरदासपुर:
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से स्टूडेंट्स के लिए एजुकेयर ऐप के माध्यम से तैयार किया गया ऑनलाइन बैग जहां स्टूडेंट्स के लिए विषय की पढ़ाई और अन्य गतिविधियों की तैयारी में सहायक साबित हो रहा है वहीं इस बार होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी के लिए भी स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए वरदान साबित हो रहा है।
पिछले सर्वे टेस्ट के प्रश्न उपलब्ध:
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीईओ सेकेंडरी हरपाल सिंह और डीईओ एलीमेंट्री मदन लाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की ओर से करवाए जाने वाला नेशनल अचीवमेंट सर्वे टेस्ट इस बार नवंबर माह में करवाया जा रहा है। इस सर्वे के दौरान पंजाब की उपलब्धियों को देशभर में पहले नंबर पर ले जाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के नेतृत्व और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की अगुवाई में अधिकारियों और टीचर्स की ट्रेनिंग करवा कर स्टूडेंट को इस सर्वे के लिए तैयार करने की विशेष मुहिम चलाई जा रही है। स्टूडेंट्स को सर्वे के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देने की तकनीक से परिचित कराया जा रहा है। स्टूडेंट्स और यहां तक कि टीचर व अधिकारियों के लिए भी गूगल टेस्ट तैयार किए जा रहे हैं। शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि सर्वे टेस्ट से संबंधित हर तरह की पाठ्य सामग्री एजुकेयर पर उपलब्ध है। पिछले सर्वे टेस्ट के प्रश्न पत्रों सहित सभी विषयों से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
टीचर भी करें ऐप का इस्तेमाल :
डिप्टी डीईओ सेकेंडरी लखविंदर सिंह और कहा कि विभाग की ओर से उपलब्ध जानकारी को स्टूडेंट्स अपनी जरूरत के अनुसार पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षा अधिकारियों ने टीचर्स को खुद इस ऐप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के साथ-साथ बच्चों को भी इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
बच्चे खुद कर सकेंगे तैयारी: 
जिला मेंटर साइंस गुरविंदर सिंह, जिला मेंटर इंग्लिश नरेंद्र सिंह, जिला मेंटर गणित गुरनाम सिंह ने कहा कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी एजुकेयर ऐप पर उपलब्ध विस्तृत जानकारी की सर्वे के दौरान स्टूडेंट्स की उपलब्धियों को बेहतरीन बनाने में मुख्य भूमिका रहेगी। टीचर्स की ओर से कराई जा रही तैयारी के साथ साथ विद्यार्थी इस ऐप के माध्यम से खुद भी तैयारी कर सकते हैं।