गुरदासपुर : जीटीबीआई स्कूल में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शुरुआत

0
491
गगन बावा, गुरदासपुर:
गुरु तेग बहादुर इंटर नेशनल स्कूल कल्याणपुर में 7 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत कर दी गई है। इस दौरान स्कूल के साइंस टीचरों की ओर से बच्चों को अच्छा व कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन व मिनरल्स से भरपूर भोजन खाने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों को खाने पीने के बारे में सचेत रहने के लिए कहा गया। प्रिंसिपल डॉक्टर रवनीत कौर ने बच्चों के साथ विशेष जानकारी साझा करने कहा कि आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी के साथ हम सभी को अच्छा एवं सेहतमंद भोजन करना चाहिए ताकि हम तंदुरुस्त रह सकें। उन्होंने बच्चों को खासतौर पर हरे पत्तों वाली सब्जियां, सलाद, दूध, दही, देसी घी और पौष्टिक भोजन खाने और जंक फूड से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। पोषण सप्ताह के पहले दिन काफी उत्साह देखने को मिला। इस सप्ताह में बच्चों की ओर से से चार्ट, क्विज, भाषण और फैंसी ड्रेस मुकाबलों में भाग लिया जाएगा। इस मौके पर रविंदर कौर, ज्योति, मनदीप कौर, सुखप्रीत कौर, सुखदीप कौर, नेहा, सलमान, रजत वोहरा आदि मौजूद थे।