गुरदासपुर : राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर को

0
618
lok adalat
lok adalat

गगन बावा, गुरदासपुर :
माननीय जिला एवं सेशन जज कम जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी रमेश कुमारी के नेतृत्व में स्थानीय कचहरी गुरदासपुर और बटाला में 9 सितंबर को केसों के निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल जज सीनियर डिविजन सीजीएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी नवदीप कौर गिल ने बताया कि इस लोक अदालत में विभिन्न केसों का निपटारा किया जाएगा। इसमें क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस, बैंक रिकवरी केस, मैट्रिमोनियल, लेबर केस, झगड़े, लैंड, बिजली और पानी के बिलों, पे अलाउंस, रेवेन्यू केस आदि लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्री लिटिगेशन केसे जैसे बैंक रिकवरी केस, लेबर, झगड़े, बिजली और पानी के बिल और अन्य केस लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन अदालतों में केस लगाएं। लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है और अदालत की फीस भी वापस कर दी जाती है। इससे लोगों को आसानी से सस्ता न्याय मिलता है। इस लोक अदालत में समय और धन की बचत होती है। लोक अदालतों के फैसले को दीवानी डिग्री की मान्यता प्राप्त है और ज्यादा से ज्यादा केसों का निपटारा इन लोक अदालतों के माध्यम से करवा कर लाभ प्राप्त करना चाहिए।