गुरदासपुर : डीएलडी स्टूडेंट्स का नेशनल अचीवमेंट सर्वे

0
312

गगन बावा, गुरदासपुर:
पीजीआई सर्वे में पंजाब के शिक्षा विभाग ने जहां पूरे देश के प्रदेशों में पहला स्थान पाया है, वहीं नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए भी टीचर्स की ओर से बच्चों पर फोकस करते हुए हर पक्ष से तैयारी करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से शिक्षा अधिकारियों व सभी टीचरों के नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी सेमिनार लगाए जा चुके हैं।
शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से योजनाबद्ध ढंग से डीएलडी कर रहे स्टूडेंट्स के दो दिवसीय सेमिनार लगाए जा रहे हैं, जिनमें शिक्षा अधिकारियों की ओर से खुद पहुंचकर स्टूडेंट्स की हौसला अफजाई की जा रही है। इसी कड़ी के तहत डिप्टी डीईओ एलीमेंट्री बलबीर सिंह की ओर से पुराना शाला में चल रहे ने सेमिनार में विजिट कर नैस व शैक्षणिक परिणामों से बंधी विस्तार से बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि डी एल डी स्टूडेंट सरकारी स्कूलों में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल हर क्षेत्र में अग्रणी हैं, सरकारी स्कूलों के अध्यापक जहां उच्च योग्यता प्राप्त हैं, वहीं स्मार्ट स्कूल खूबसूरती के पक्ष से निजी स्कूलों को भी पीछे छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अब नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए एक मिशन के तौर पर काम करना होगा ताकि इसमें अच्छी पोजीशन हासिल हो सके। इस मौके पर रिसोर्स पर्सन मलकीत सिंह, नसीब सिंह आदि मौजूद थे।