गुरदासपुर: मोटरसाइकिल सवार 90 नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार

0
312
arrest
arrest
गगन बावा, गुरदासपुर:
थाना दीनानगर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है। एसी परमजीत पुलिस पार्टी के साथ शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए गश्त कर रहे थे। इस दौरान सिविल अस्पताल सिंघोवाल के सामने से आरोपी मोटरसाइकिल सवार संदीप कुमार पुत्र धर्मशील ओहरी निवासी गली ढाकी वाली नजदीक हनुमान मंदिर को संदेह के आधार पर काबू किया गया। आरोपी की तलाशी के दौरान प्लास्टिक के लिफाफे में लिपटी 90 नशीली गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।