गगन बावा, गुरदासपुर :

गांव मल्लियां पुली के पास दो मोटरसाइकिल सवार युवक आटो रिक्शा चालक से नकदी छीनकर फरार हो गए। थाना बहरामपुर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सन्नी पुत्र राज कुमार निवासी प्रेम नगर ने बताया कि वह आटो रिक्शा किराये पर लेकर चलाता है। वह गांव मल्लियां से सवारियां छोड़कर गुरदासपुर लौट रहा था। गांव मशराला से मल्लियां के बीच पुली पर वह आटो रोककर शौच के लिए चला गया। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए। दोनों ने अपने मुंह रुमाल से ढक रखे थे। आरोपियों ने दातर से हमलाकर उसे जख्मी कर दिया। इस बीच एक युवक के मुंह से रुमाल उतर गया, जिसकी पहचान प्रिंस के तौर पर हुई। आरोपी उसकी जेब में पड़े 2500 रुपए लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। उधर, दो मोटरसाइकिल सवार कपड़ा बेचने जा रहे युवक से नकदी छीनकर फरार हो गए। थाना भैणी मियां खां पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंद्रजीत सिंह पुत्र दौलत सिंह निवासी कृष्ण नगर कादियां ने बताया कि वह कपड़ा बेचने का काम करता है। वह कपड़ा बेचने जा रहा था इस दौरान दो स्कूटी सवार युवकों ने उसके मोटरसाइकिल को रोक लिया। आरोपियों ने उससे 2500 रुपए छीन लिए। आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह और सरबजीत सिंह के तौर पर हुई है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।