गगन बावा, गुरदासपुर :

गांव बेरी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। थाना काहनूवान पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रणजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी धक्कड़ ने बताया कि उसके पिता बलदेव सिंह दूध बेचने का कारोबार करते थे। वह श्री हरगोबिंदपुर से दूध लाकर टांडा में बेचने जाते थे। उसके पिता अपने मोटरसाइकिल पर सुबह साढ़े चार बजे घर से निकले थे। दोपहर करीब 11 बजे उन्हें किसी ने फोनकर बताया कि उनके पिता को किसी अज्ञात वाहन ने गांव बेरी के पास टक्कर मार दी है। गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो हादसे में ज्यादा चोटें लगने के कारण उनके पिता की मौत हो चुकी थी।