गुरदासपुर: विधायक पाहड़ा ने गांव नवां पिंड झावर में लोगों की सुनीं समस्याएं

0
427
Heard the problems of the people by going to village Navan Pind Jhawar
Heard the problems of the people by going to village Navan Pind Jhawar
गगन बावा, गुरदासपुर:
हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने गांव नवां पिंड झावर में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया गया। इस मौके पर नगर कौंसिल गुरदासपुर व जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा भी मौजूद थे। विधायक पाहड़ा ने कहा कि उनकी ओर से गांव नवां पिंड झावर में पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनीं गई हैं और उनका मौके पर ही निवारण किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की प्रत्येक समस्या को दूर किया गया है। गांव में गलियों नालियों,सड़कों सहित अन्य विकास कार्य करवाए गए हैं। लोगों की सुविधा के लिए नई नई योजनाओं के तहत काम करवाया गया है।
गांव में चल रहे और मुकम्मल हुए विकास कार्यों का जायजा भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में हलका गुरदासपुर में विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाए गए हैं। हलका गुरदासपुर को विकास कार्यों में राज्य के अग्रिम हलकों में लाया गया है। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस मौके सरपंच दविंदर कौर, सोनू बाजवा चेयरमैन, गुरदीप सिंह,सरपंच तरसेम लाल, पूर्ण सिंह, रणजीत सिंह,मनजिंदर कुमार,भगवंत सिंह, जसवंत सिंह,अमरीक सिंह,परमजीत सिंह,जसपाल सिंह,गुरनाम सिंह, हरदीप सिंह, सुरिंदर शर्मा, कंवलजीत सिंह, प्रितपाल सिंह आदि उपस्थित थे।