गुरदासपुर : विधायक बाजवा ने शहर में लगाई नई एलईडी लाइटों का किया लोकार्पण

0
421
MLA Bajwa
MLA Bajwa
गगन बावा, गुरदासपुर :
विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा ने नगर कौंसिल कार्यालय धारीवाल में लोगों की शिकायतें सुनने के बाद दाना मंडी धारीवाल में 80 लाख रुपये की लागत से 230 नई लगी एलईडी स्ट्रीट लाइट्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर  बाजवा ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो वादे किए थे, वे लगभग पूरे हो चुके हैं और कुछ अन्य विकास कार्य भी जल्द ही पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे पुल के पास नहर के दोनों किनारों पर 10 एकड़ क्षेत्र में आधुनिक सुंदर पार्क का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है, जिसे समय पर पूरा कर लोगों को सौंप दिया जाएगा। बाजवा ने कहा कि धारीवाल शहर में सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से करोड़ों रुपये मंजूर किये गये हैं और जल्द ही धारीवाल शहर में सीवरेज का काम शुरू किया जायेगा और बाकी विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर कंवर प्रताप सिंह गिल, प्रधान, मार्कीट कमेटी धारीवाल, वजीर सिंह लाली, प्रदेश अध्यक्ष, अश्विनी दुग्गल, नगर कौंसिल प्रधान, नरिंदर शर्मा, कल्हे शाह, नरेश जफरवाल, ब्लाक अध्यक्ष, नौनी खोसला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पवन अबरोल, जोसफ गिल, इंद्रप्रीत सिंह, करमजीत सिंह ढिल्लों, लखविंदर सिंह पन्नू के अलावा पार्षद दीपक अरोड़ा, कुलवंत सिंह दीपेवाल, मिट्ठू महाजन, ईओ अरुण कुमार, गौरव खोसला, संजीव सोनी आदि मौजूद थे।