आबकारी और कर निरीक्षक एसोसिएशन के सदस्यों ने वीरवार को मांगों को लेकर डीसी मोहम्मद इश्फाक को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण छठे पे कमिशन की रिपोर्ट को नामंजूर करते हुए 5 जुलाई से 7 जुलाई तक कलमछोड़ हड़ताल रखी थी। इसके बाद वीरवार को डीसी को ज्ञापन सौंप गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगला एक्शन प्रदेश कार्यकारिणी के दिशा-निर्देश के अनुसार लिया जाएगा।
इस मौके पर चेयरमैन कश्मीर सिंह, प्रधान रमन कुमार, अजय कुमार, पवन कुमार, लखविंदर सिंह, विशाल कश्यप, परमिंदर गुप्ता, तरुण कुमार, कश्मीर सिंह, मिस मोनिका, सुखबीर सिंह, गुलजार मसीह, छिंदा मसीह, मनदीप सैनी, हरविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह काहलों, रमेश मसीह, मोहित गुप्ता और जंग बहादुर सिंह मौजूद थे।