गुरदासपुर : शक्ति दुर्गा दल के सदस्य शिरोमणि अकाली दल में शामिल

0
589
Yuva Varg Party influenced by the policies of Akali Dal
Yuva Varg Party influenced by the policies of Akali Dal
गगन बावा, गुरदासपुर :
शहर के वार्ड नंबर 11 के युवाओं से संबंधित शक्ति दुर्गा दल रजिस्टर्ड के बड़ी संख्या में सदस्य दल के प्रधान संजीव कुमार के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। अकाली दल में शामिल होने पर इनका स्वागत करते शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव गुरबचन सिंह बबेहाली ने कहा कि अकाली दल की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा वर्ग पार्टी के साथ जुड़ रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को निराश किया है। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर चिंतित है और इस वर्ग को भरोसा है कि केवल शिरोमणि अकाली दल के नेतृत्व में ही उनका भविष्य सुरक्षित है। इस मौके पर दल के प्रधान संजीव कुमार के अलावा वार्ड नंबर 9 से अजय कुमार, राहुल, तरुण भट्टी, वार्ड नंबर 10 से साहिल, अर्जुन, रवि, बाबा, राजू, अर्जुन भट्टी, मनजीत, टोनी, सोलंकी, अमन, राज गिल, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।