गगन बावा, गुरदासपुर :

मेरिटोरियस स्कूल अध्यापक यूनियन पंजाब द्वारा 29 जुलाई को पटियाला के पुड्डा ग्राउंड में सांझा अध्यापक मोर्चा द्वारा अपनी मांगों को लेकर की जाने वाली महारैली में अध्यापक बड़े काफिले और पूरे जोश से शामिल होंगे। मेरिटोरियस स्कूल अध्यापक यूनियन पंजाब के गुरदासपुर इकाई की बैठक हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। शिक्षा विभाग में अपनी सेवाओं को रेगुलर करवाने के लिए बड़े स्तर पर संघर्ष करने की रणनीति भी बनाई गई। यूनियन के जिला नेता हरप्रीत गोनियाना ने कहा कि पिछले 7 सालों से ठेके की नौकरी का संताप झेल रहे अध्यापक 29 जुलाई को पटियाला में सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करेंगे। यदि सरकार ने हमारी रेगुलर करने की मांग को जल्द नहीं माना तो वह मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के शहरों में पक्के मोर्चे लगाकर बैठने को मजबूर होंगे। इस मौके पर राजेश कुमार, अमृता सिंह, रितु महाजन, दीपा, सपना, संदीप कौर, राजवीर कौर, अर्शदीप कौर भी मौजूद थे।