गुरदासपुर: 24 को पटियाला में सरकार को वादा याद दिलाओ रैली के संबंध में मीटिंग

0
496
Meeting chaired by Puneet Sagar
Meeting chaired by Puneet Sagar
गगन बावा, गुरदासपुर
सीपीएफ कर्मचारी यूनियन पंजाब की ओर से प्रस्तावित एक्शन के तहत 24 अगस्त को पटियाला में वादा याद दिलाओ रैली के संबंध में लोक निर्माण विभाग मंडल दफ्तर बटाला में जिला प्रधान सीपीएफ कर्मचारी यूनियन पुनीत सागर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उन्होंने सीपीएफ के तहत आने वाले साथियों को सीपीएफ कर्मचारी यूनियन पंजाब की ओर से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कराने के लिए बनाए गए एक्शन के तहत 24 अगस्त को पटियाला पहुंचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने चुनाव के दौरान किए गए वादे पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने से इंकार कर दिया है।
इसके अलावा जिला प्रधान ने बताया कि नई पेंशन स्कीम के तहत पंजाब और चंडीगढ़ के पंजाब सरकार के करीब 1 .85 लाख कर्मचारी व अधिकारी आते हैं। स्कीम के तहत पंजाब के कर्मचारियों का सरकार की ओर से एनपीएस खाते में अब तक करीब 9000 करोड से ज्यादा भेजा जा चुका है। यह सारा पैसा देश की बड़ी कंपनियों और बैंकों में इन्वेस्ट किया जा रहा है? पुरानी पेंशन लागू होने पर सारी राशि वापस आने से सरकार के वित्तीय हालात ठीक हो सकते हैं। सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर मुलाजिमों की पुरानी पेंशन स्कीम जल्द से जल्द बहाल न की गई तो आने वाले समय में संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके पर दलजीत सिंह, बबीता कुमारी, गुरप्रीत कौर, नमिता, शिवराज सिंह, जयप्रीत, संदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, गगनदीप सिंह, डेविड मसीह आदि मौजूद थे।