गुरदासपुर: मेडिकल कैंप में 44 मरीजों को जांच के बाद बांटी दवाएं

0
409
gurdaspur vaccination camp
gurdaspur vaccination camp

गगन बावा, गुरदासपुर:
डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक के नेतृत्व में स्लम एरिया में रहने वाले लोगों की सेहत संभाल के लिए लगाए गए 7वें मेडिकल जांच कैंप के दौरान 44 मरीजों की जांच कर उन्हें फ्री दवाएं बांटी गई। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव राजीव कुमार, समाजसेवी डॉ एसके पन्नू, डॉक्टर दलबीर सिंह सैनी और डॉक्टर अनीता मेडिकल आॅफिसर मौजूद थे। इस मौके पर बातचीत करते राजीव कुमार ने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और समाजसेवी संस्थाओं के साझा सहयोग से जरूरतमंद मरीजों की सेहत संभाल के लिए मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। इनमें मरीजों की सेहत की जांच के बाद फ्री दवाइयां बांटी जा रही हैं। मेडिकल कैंप में अगर किसी मरीज का टेस्ट कराने की आवश्यकता पड़ती है तो सिविल अस्पताल से करवाया जाता है। अगर किसी पीड़ित को सरकारी अस्पतालों में टेस्टों के अलावा किसी दवा, किसी टेस्ट की जरूरत होती है तो जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से उसकी मदद की जाएगी। इस मौके पर फ्री मेडिकल कैंप में दवा लेने आए मरीजों ने कहा कि डीसी की ओर से शुरू किया गया यह प्रयास बहुत बढ़िया है। इससे जरूरतमंदों को बहुत सुविधा मिल रही है। ज्ञात रहे कि डीसी के नेतृत्व में 22 जून से गुरदासपुर और बटाला में जरूरतमंद लोगों की सुविधा के लिए फ्री मेडिकल जांच कैंप की शुरूआत की गई थी।