गगन बावा, गुरदासपुर :
पोस्टमार्टम में महिला डॉक्टरों की ड्यूटी न लगाए जाने से खफा मेल मेडिकल अफसर बुधवार को एसएमओ आफिस के बाहर धरने पर जा बैठे हैं। उधर, एसएमओ डा.चेतना का कहना है कि हर अस्पताल का अपना सिस्टम होता है। कहीं स्टाफ कम और कहीं ज्यादा होता है, इसलिए हम अपने ढंग से ही ड्यूटियां लगाएंगे।
उधर,धरने पर बैठे डाक्टर राजन सिंह ने बताया कि पंजाब के बाकी सभी जिलों के अस्पतालों में पोस्टमार्टम को लेकर जो रोस्टर तैयार होता है उसमें महिला डाक्टरों का नाम भी शामिल होता है। जहां तक कि पठानकोट और बटाला के रोस्टरों में भी महिला डाक्टरों की ड्यूटी लगाई जाती है। सिर्फ गुरदासपुर अस्पताल पंजाब में इकलौता ऐसा अस्पताल है जहां फीमेल मेडिकल अफसरों की पोस्टमार्टम ड्यूटी नहीं लगाई जाती। इसे लेकर एसएमओ को कई बार कहा गया है, लेकिनउन्होंने अड़ियल रवैया अपना रखा है। हर बार एसएमओ पुरुष मेडिकल अफसरों के साथ झगड़ा करती हैं और उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास किया जाता है। ऐसा कर एसएमओ सीधे तौर पर फीमेल मेडिकल अफसरों का पक्ष ले रही हैं। उनकी मांग है कि बाकी के जिलों के अनुसार गुरदासपुर में भी फीमेल डाक्टरों की पोस्टमार्टम में ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने घोषणा की कि जब तक फीमेल डाक्टरों की ड्यूटी पोस्टमार्टम में नहीं लगाई जाती, वे भी पोस्टमार्टम नहीं करेंगे। इसके अलावा लगातार एसएमओ दफ्तर के बाहर लगातार हड़ताल शुरू कर दी गई है। इस मौके पर डा. राज मसीह, डा. कंवरपाल सिंह, डा. लवप्रीत सिंह, डा. रोहित, डा. भूपेश, डा. रविंदर सिंह, डा. अंकित रतन, डा. अमनदीप अत्तरी, डा. प्रिंस अजयपाल सिंह, डा. अरविंद महाजन आदि मौजूद थे।