गुरदासपुर: स्वच्छता संकल्प मुहिम के तहत  किया जागरूक

0
400
made women aware
made women aware
गगन बावा, गुरदासपुर:
स्वच्छता संकल्प मुहिम के अंतर्गत नगर कौंसिल गुरदासपुर की ओर से घरेलू कचरे के सही प्रबंधन संबंधी महिलाओं को जागरूक किया गया। सीएफ मनदीप कौर और ईओ अशोक कुमार ने महिलाओं को गीले कूड़े और सूखे कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अशोक कुमार ने बताया कि लोग अपने घरों और आसपास की सफाई रखने और होम कंपोस्ट बनाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने प्लास्टिक के लिफाफे और अन्य वस्तुओं के नुकसानों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें कागज से बने लिफाफे ही प्रयोग में लाने चाहिएं। इस दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार, ज्योति, रजत कुमार, मनीष आदि मौजूद थे।